तबरेज अंसारी की मौत मॉब लिंचिंग में नहीं हुई : सरयू राय
सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: सरायकेला खरसांवा जिले में हुई कथित मॉब लिंचिंग में तबरेज अंसारी की मौत नहीं हुई है। शनिवार को सरयू राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के बयान के बाद तो इस मामले में कुछ कहना बेकार है लेकिन फिर भी लग रहा कुछ लोग राजीतिक स्वार्थ के लिए इसे मुद्दा बना रहे हैं। घटना की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास कानून व्यवस्था लागू करने में अंतर को पाटना होगा। उन्होंने कहा यह मामला मॉब लिंचिंग का नहीं है, क्योंकि घटना के चार दिन के बाद तबरेज अंसारी की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि चोरी करते लोगों को उसे मारना नहीं चाहिए, वह गलत है। इस मामले को लेकर जांच समितियां बनी हैं। यह घटना न तो सुनयोजित थी और न प्रायोजित था। किसी ने वीडियो वायरल कर दिया और मुद्दा बन गया। उन्होंने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि किसी के दबाब में ग्रामीणों को परेशान करना उचित बात नहीं है। गौरतलब है कि 17 जून की रात को खरसावां जिले के धतकीडीह में बाइक चोरी के मामले में तबरेज अंसारी को स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली के पोल से बांधकर जमकर पिटाई की थी। 18 जून को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 22 जून को जेल में तबीयत खराब होने पर उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तब से यह मामला काफी तूल पकड़ा हुआ है।
Comments are closed.