City Post Live
NEWS 24x7

जिले में किसी भी मेडिकल से नहीं मिलेगा नाबालिगों को नशीला इंजेक्शन : एसपी

टेलीकांफ्रेंसिंग में आई शिकायत के बाद एसपी ने कार्रवाई का दिया निर्देश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

जिले में किसी भी मेडिकल से नहीं मिलेगा नाबालिगों को नशीला इंजेक्शन : एसपी

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में किसी भी मेडिकल से नाबालिग बच्चों को नशीला इंजेक्शन व दवा नहीं दिया जाएगा। यह फरमान शुक्रवार को एसपी निधि द्विवेदी ने जिले के तमाम मेडिकल स्टोर के संचालकों को जारी किया है। इस संबंध में जिले के तमाम थाना परिसर में स्थानीय दवा विक्रेताओं की बैठक भी आयोजित की गई। बच्चों में दवाओं और व्हाइटनर, डेंट्राइट जैसे पदार्थों के माध्यम से नशा करने की प्रवृति पर रोक लगाने के उद्देश्य से रामगढ़ पुलिस के द्वारा सभी थाना प्रभारी एवं सर्किल इंस्पेक्टर के द्वारा शुक्रवार को दवा विक्रेताओं और स्टेशनरी विक्रेताओं के साथ बैठक की गई। सभी को निर्देश दिया गया कि, वे बच्चों या  अवयस्कों को कोई भी दवा बिक्री नहीं करेंगे। साथ ही कोई भी प्रतिबंधित दवा या गंभीर बीमारियों की दवा को बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के नहीं देंगे। सभी दवा विक्रेताओं को बिक्री से संबंधित स्टॉक मेंटेन करना होगा। दवा दुकानदारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी स्थिति में बच्चों को ग्लाइकोडीन, आयोडेक्स जैसी दवाई ना दी जाए। गौरतलब है कि 19 जून को आयोजित टेलीकांफ्रेंसिंग में जिले की एसपी निधि द्विवेदी के पास बच्चों में दवाई और व्हाइटनर के माध्यम से बढ़ रही नशे की प्रवृति के बारे में शिकायत आयी थी। इसपर कार्यवाई करते हुए एसपी ने सभी थानों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्रों में  इस प्रवृत्ति को रोकने की दिशा में काम करें।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.