मुंगेर : जिला अधिकारी ने लिया कांवरिया पथ के साथ मनियां एवं कुमरसार धर्मशाला का जाएजा
सिटी पोस्ट लाइव : शुक्रवार को जिला अधिकारी मुंगेर राजेश मीणा एवं एसपी राकेश कुमार ने कच्ची कांवरिया पथ के साथ साथ मनियां एवं कुमरसार धर्मशाला का जायजा लेते हुए सभी विभाग को एक सप्ताह के अन्दर सभी कार्य पुरा करने का निर्देश विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी मीणा ने मनियां धर्मशाला का जायजा लेते हुए भवन निर्माण के सहायक अभियंता वीरेन्द्र कुमार चौधरी को मनियां धर्मशाला के उपर छत को विस्तार करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने शौचालय एवं स्नानागार को जल्द दुरुस्त करने को कहा डीएम मीणा के पुछने पर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार ने बताया कमराय से कुमरसार 26 किलो मीटर कावंरिया पथ में 115 चापाकल और 115 शौचालय है।
इन सभी के मरोमत्ती एवं शौचालय के रंग रोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस बार एक झरना एवं 2 छोटा शौचालय का भी निर्माण होना है। डीएम ने पीडब्लूडी एवं आरसीबी को कावंरिया पथ से जुड़ने वाली चन्द्रपुरा से गोविन्दपुर कच्ची कावंरिया पथ एवं नवगाई से कुमरसार धर्मशाला जाने वाली जर्जर सड़क को जल्द मरोमत्ती कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया।कावंरिया पथ में गिराये गये बालू से असंतुष्ट होते हुए कहा की बांका आरसीटी के द्वारा बालू गिराया जा रहा है। कार्यपालक अभियंता साथ है।जिसके लिए हम इसके लिए विधान सचिव से बात करेंगे। कुमरसार धर्मशाला में रंग रोगन का कार्यशील रहा था जिसमें जिलाधिकारी ने भीआईपी कमरा कक्ष को दुरुस्त करने को कहा।
साथ ही धर्मशाला से बाहर पडें कुंआ को साफ कर उसमें मोटर लगाने को कहा ताकि पेयजल की समस्या कांवरियो के बीच ना हो इसकेे लिए हर कार्य में तेजी लाये। बिजली विभाग केे कार्यपालक अभियंता को कच्ची कावंरिया मार्ग एवं धर्मशाला में बिजली व्यवस्था ससमय करने को कहा गया।वही एसपी मुंगेर श्री कुमार नेे तारापुर,असरगंंज,संग्रामपुर थानाध्यक्ष को कहा कि अपने अपने सीमा मेें लगने वाले पुुलिस केेेेम्प का स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट बना कर भेजे। जहाँ आवश्यकता जितनी महिला,पुुुरूष सुुुरक्षा कर्मी का होगा। वहां लाइट रहने की व्यवस्था सहित का जांच कर हमेें बताये हम मुख्यालय से बात कर सुुुरक्षा व्यवस्था दुुुरूस्त करेंगे ।कावंरियो को परेशानी ना है।
कावंरिया पथ में डीएम के साथ साथ डीपीआरओ मुंगेर दिनेश कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी रामाशंकर प्रसाद ,सिविल सर्जन पुरुषोत्तम कुमार ,सियाराम सिंह अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र सिंह, डीएसपी रमेश कुमार ,डीसीएलआर इस्साक अली अंसारी ,वीडियो प्रेम प्रकाश, सीईओ राजेश रंजन, तारापुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ,संग्रामपुर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, हरपुर थानााध्यक्ष राजेश कुमार ,उपप्रमुख सचिन कुमार, चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष मनोज साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन सिंह आदि शामिल थे।
Comments are closed.