विदेशी पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: पलामू जिले में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, चार मोबाईल व बुलेट मोटरसाईकिल बरामद हुए हैं। इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने गुरूवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नबीनगर औरंगाबाद के तरफ से कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिये बाइक पर सवार होकर जपला की ओर आ रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस की दो टीम गठन कर बिहार बोर्डर के पास एकौनी नहर व दूसरा टीम को सबानों जपला मुख्य पथ के तरी गांव के पुलिस के पास चेकिंग अभियान लगा दिया। चेकिंग के दौरान एक बुलेट पर सवार तीन व्यक्ति जपला की तरफ आ रहे थे। पुलिस को देख तीनों अपराधी बुलेट को घुमाकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन तीनों को पकड़ पूछताछ की। पकड़े गये तीनों अपराधियों में हुसैनाबाद थाना के कचरा गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह उर्फ छोटु, हुसैनाबाद थाना के भैरवपुर गांव निवासी गौतम सिंह और हैदरनगर थाना के हेमजा गांव निवासी मुक्ति नारायण सिंह उर्फ छोटु उर्फ टेनी शामिल है। थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने बताया कि अपराधी ओम प्रकाश सिंह उर्फ छोटु सिंह पर पूर्व के आठ मामला हुसैनाबाद थाना में दर्ज है। जबकि गौतम सिंह एक अपराधिक मामले में एक सप्ताह पूर्व जेल से छूट कर आया है। वहीं मुक्ति नारायण सिंह पर भी कई मामला दर्ज है।
Comments are closed.