मिट्टी खोदने को लेकर मामूली विवाद में पीट-पीटकर हत्या, गांव में पसरा सन्नाटा
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के खुड़हुरिया गांव पर मामूली विवाद में अपने ही चचरे भाई की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करगहर के खुड़हुरिया गांव में चंद्रमा राम के जमीन से उसका चचेरा भाई मिट्टी खोद रहा था. जिसका चंद्रमा राम ने विरोध किया. इसी को लेकर दोनों भाइयों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट में चंद्रमा राम को गंभीर चोट लगी तथा अत्यधिक रक्तस्राव से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. इस मारपीट की घटना में हुई मौत के बाद पूरे गांव में सन्नटा पसरा है. मारपीट की घटना में मृतक चंद्रमा राम का पुत्र भी घायल है. जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर में चल रहा है. वही इस घटना के बारे में मृतक चंद्रमा राम की चाची जानकी देवी ने बताया कि वो लोग मेरे भतीजे के जमीन से मिट्टी हटा रहे थे, भतीजे और उसके पुत्र ने मना किया तो बिक्रमा राम और उनके चार पुत्रो ने दौड़ा दौड़ा कर लाठी, डंडे और गड़ासे से मारकर हत्या कर दी.
वही इस घटना के बारे में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ,सासाराम राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्या में घटना सत्य प्रतीक होता है. बिक्रमा राम और चंद्रमा राम दिनों चचेरे भाई मिट्टी काटने को लेकर आपसी विवाद में मारपीट में चंद्रमा राम की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है और प्राथमिकी की प्रकिया मृतक के परिजन द्वारा की जा रही है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट
Comments are closed.