City Post Live
NEWS 24x7

मॉब लिंचिंग मामले में मुख्य आरोपी समेत पांच गिरफ्तार, दो थानेदार निलंबित

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मॉब लिंचिंग मामले में मुख्य आरोपी समेत पांच गिरफ्तार, दो थानेदार निलंबित

सिटी पोस्ट लाइव, सरायकेला/रांची: सरायकेला थाना क्षेत्र के सीनी ओपी के धातकीडीह गांव में शम्स तरबेज नामक युवक के भीड़ की  हिंसा में मारे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आयी। इस मामले में  पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी एस कार्तिक ने सोमवार को बताया कि मृतक शम्स तरबेज अपने तीन साथियों के साथ धातकीडीह गाँव में चोरी कर रहा था । चोरी करते युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। हालांकि इसकी सूचना एक  दिन बाद पुलिस को मिली। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पिटाई से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा युवक का मेडिकल जांच किया गया। जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने पर उसे फिर सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत   हो गयी।  मृतक के गांव खरसावां थाना के कदमडीहा में सन्नाटा पसरा है । लोगों में दहशत व्याप्त है । इस मामले में मुख्यमंत्री ने थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। आदेश के बाद एसपी कार्तिक  एस ने  खरसावा थाना प्रभारी चन्द्र मोहन उरांव और सीनी थाना प्रभारी बिपिन बिहारी सिंह को सस्पेंड कर दिया है। इधर, मृतक के परिजनों का कहना है कि युवक चोर नहीं था। वह जमशेदपुर से वापस देर रात घर आ रहा था तभी कुछ लोगों ने रास्ते में पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। नाम पूछने के बाद और अधिक पिटाई शुरू कर दी। उसे खंभे में बांधकर बेरहमी से पीटा गया। मृतक की पत्नी ने न्याय की गुहार लगाई है ।इस पूरे मामले पर परिवार वालों का कहना है कि जो भी दोषी है उस पर कानूनी कार्रवाई की जाय। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। एसपी ने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसकी सत्यता की जांच  करायी जा रही है। उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी गठित कर जांच शुरू कर दी है।

मामले को लेकर राजनीति तेज

धातकीडीह गांव में शम्स तरबेज की पिटायी से मौत को लेकर राजनीति तेज हो गई है। मॉब लिंचिंग मामले को लेकर कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर एक जांच कमेटी गठित की गई है। कांग्रेस ने इस पूरे मामले के लिए सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कांग्रेस आगे आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी उधर, विपक्षी दलों की ओर से सरकार और स्थानीय प्रशासन पर लगाए गए आरोप को भाजपा के स्थानीय जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव ने सिरे से खारिज किया है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसआईटी टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बावजूद इसके कांग्रेस इसे राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.