लोहरदगा में जिला मुख्यालय से लेकर गांव तक हुआ योगा का कार्यक्रम
सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा: लोहरदगा जिला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय से लेकर गांव स्तर तक योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला समाहरणालय मैदान में आयोजित किया गया। जहां जिले की उपायुक्त आकांक्षा रंजन एसपी प्रियदर्शी आलोक सहित बड़ी संख्या में अधिकारी जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस योग कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों की संख्या काफी ज्यादा थी। योग प्रशिक्षकों ने बताया की योग नियमित रूप से किया जाना चाहिए और यह हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। योग का महत्व प्राचीन काल से रहा है वर्तमान समय में योग करने वालों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है लोगों ने बड़े उत्साह के साथ एक घंटे से भी ज्यादा समय तक योग का अभ्यास किया।
Comments are closed.