सिमडेगा के बानो में मुठभेड़ में दो लाख का इनामी एरिया कमांडर ढेर
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, सिमडेगा/रांची: सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र के गिरदा में पुलिस और उग्रवादियों में मुठभेड़ हुई। सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया(पीएलएफआई) का एरिया कमांडर वगरइ चम्पीया मारा गया है। उस पर दो लाख का इनाम घोषित था। सर्च अभियान के दौरान घटनास्थल से एक एके-47 राइफल बरामद किया गया है। सीआरपीएफ 94 बटालियन एवं राज्य पुलिस की संयुक्त टीम के साथ सिमडेगा जिला के बानो थाना क्षेत्र के उरमू गांव के पास के जंगल में नक्सलियों के साथ बुधवार को मुठभेड़ हुई थी। एएसपी निर्मल गोप ने बताया कि एसपी संजीव कुमार को नक्सलियों की मूवमेंट की सूचना मिली थी। सूचना के बाद इलाके में सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया और एक एके 47 बरामद किया गया है। सर्च अभियान अब भी जारी है।
Comments are closed.