सुरक्षा की लिहाज से पेट्रॉल पंप मालिकों को एसपी ने दिए कई निर्देश
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: पुलिस सभागार कार्यालय में दुमका जिले के विभिन्न पेट्रॉल पंप के मालिकों के साथ एसपी वाईएस रमेश ने बुधवार को बैठक की। बैठक में एसपी रमेश ने पेट्रॉल पंप मालिकों को सुरक्षा के लिहाज से पंप परिसर में प्राथमिकता के आधार पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, संचालकों को रूपए की निकासी एवं जमा करने के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने एवं खतरा महसूस करने पर अविलंब पुलिस से संपर्क करने का सुझाव दिया। अतिज्वलनशीलता के मद्देनजर आग से बचाव के उचित संसाधन को तैयारी एवं दुरूस्त रखे का निर्देश दिया। एसपी ने पंप संचालकों से संदिग्ध व्यक्ति की ससमय सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया, जिससे अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके। समय-समय पर पेट्रॉल पंप की सुरक्षा ऑडिट करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया। यातायात नियमों के तहत बाईक चालक को ईंधन आपूर्ति करने का निर्देश दिय, जिससे सड़क दुर्घटना में कमी लाया जा सके।
Comments are closed.