City Post Live
NEWS 24x7

पहाड़ी मंदिर की 20 दानपेटियां खुलीं, 6 लाख 14 हजार 380 रुपये निकले

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पहाड़ी मंदिर की 20 दानपेटियां खुलीं, 6 लाख 14 हजार 380 रुपये निकले
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर की 20 दानपेटियों को रविवार को खोला गया। इनमें से 6 लाख 14 हजार 380 रुपये निकले। इसमें 4 लाख 19 हजार 780 रुपये के नोट और 1 लाख 94 हजार 600 रुपये के सिक्के निकले। समिति के अन्य सदस्य के अलावा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने भी राशि गिनती करने में सहयोग किया। दंडाधिकारी शशि नीलिमा डुंगडुंग की मौजूदगी में दानपेटियों के सील खोले गये और पैसों की गिनती हुई। राशि की गिनती में कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव व पहाड़ी मंदिर विकास समिति के कोषाध्यक्ष अभिषेक आनंद भी मौजूद थे। दानपेटियों का सील खोलने से लेकर गिनती की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई। सावन महीने को लेकर पहाड़ी मंदिर में तैयारियों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सीढ़ी के नीचे हुए मिट्टी कटाव को ठीक कराया जाएगा। सावन के पहले पहाड़ी मंदिर परिसर की रंगाई होगी। शौचालय को दूरूस्त करने के साथ ही 50 स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी। मंदिर में रखे सामानों की सुरक्षा के लिए महाकाल मंदिर के पीछे स्टोर रूम का निर्माण होगा। विभिन्न पूजा के लिए सहायता शुल्क तय किये जायेंगे। रांची पहाड़ी मंदिर एवं लॉकर में सुरक्षित रखे गए चांदी को गलाकर मुख्य मंदिर के लिये छत्री बनायी जायेगी। इसके अलावा कई अन्य निर्णय भी समिति ने लिये हैं।
पिछले साल सड़ गये थे दानपेटियों के नोट
पिछले साल सावन बाद दानपेटियों को खोला गया था। उसके अंदर पानी चले जाने के कारण काफी नोट सड़-गल गये थे। ऐसे में मंदिर विकास समिति की सचिव एसडीओ गरिमा सिंह रांची ने निर्णय लिया कि हर महीने दानपेटियों को खोल कर उसमें रखी राशि की गिनती की जायेगी और उसे बैंक में जमा किया जाएगा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.