City Post Live
NEWS 24x7

जनता की हर समस्या को ध्यान से सुने अधिकारी : सुनील वर्णवाल

रामगढ़ डीसी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया निर्देश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

जनता की हर समस्या को ध्यान से सुने अधिकारी : सुनील वर्णवाल

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। सरकार और जनता के बीच परस्पर द्विपक्षीय संवाद हो इस उद्देश्य से अधिकारी काम करें। उक्त बातें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह सूचना व जनसंपर्क विभाग के सचिव डॉ सुनील वर्णवाल ने शनिवार को रामगढ़ डीसी राजेश्वरी बी से कही। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने 21 जून को आयोजित पंचम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। डीसी राजेश्वरी बी ने बताया कि जिले में योग दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर है। जिला जनसंपर्क इकाई के द्वारा शहर में बड़े होर्डिंग्स एवं सभी पंचायतों में छोटे आकार के बैनरों के माध्यम से लोगों को योग दिवस को लेकर जागरूक किया जा रहा है। साथ ही सरकारी भवनों, पंचायत भवनों एवं विद्यालयों में भी पोस्टर्स के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है। डीसी ने  बताया कि पंचायतों एवं गांवों में लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से योग की महत्ता बतायी जा रही है। उन्होंने श्री वर्णवाल को जानकारी दी कि रामगढ़ में विगत बुधवार को कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 30 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है, हम हरेक मामले की जांच कर रहे है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.