City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड सरकार छायाकारों व पत्रकारों के लिए शुरू करेगी बीमा योजना : सीपी सिंह

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

झारखंड सरकार छायाकारों व पत्रकारों के लिए शुरू करेगी बीमा योजना : सीपी सिंह

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड सरकार जल्द ही राज्य के पत्रकारों व छायाकारों के लिए बीमा योजना लागू करने जा रही है। राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने गुरुवार को कहा कि इसे लेकर जल्द ही बैठक होगी। बैठक में योजना को अंतिम रूप दिया जायेगा।सीपी सिंह गुरुवार को झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल (जेपीएसीकी ओर से आयोजित थर्ड झारखंड इमेजिंग एक्सपो के पोस्टर की लांचिंग करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने में पत्रकारों का सुझाव भी जरूरी है। इसलिए आप सभी इसमें सुझाव दें। ताकि सरकार इस दिशा में और बेहतर कर सके। इस अवसर पर जेपीएसी के अध्यक्ष बापी घोषाल ने कहा कि एसोसिएशन फोटोग्राफरों की मदद करता है। अभीतक झारखंड के 14 जिलों में एसोसिएशन का गठन कर लिया गया है। बाकी जिलों में शीघ्र गठन हो जायेगा। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफरों को कैमरे से संबंधित जो भी समस्याएं आती हैं, उसे एसोसिएशन दूर करता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों के फोटोग्राफरों की मदद एसोसिएशन कर रहा है। उन्होंने कहा कि जेपीएसी की ओर से तीन दिवसीय तृतीय झारखंड इमेजिंग एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। एक्सपो 12 से लेकर 14 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इसका आयोजन राजधानी रांची के खेलगांव में किया जायेगा। एसोसिएशन ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव अभिमन्यु कुमार, मनोज कुमार, अनुज कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.