विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिये लगाए पौधे
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मंगलवार को कांके रोड स्थित डीएवी गाँधीनगर स्कूल के विद्यार्थियों के साथ पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यर्थियों ने अपने हाथों से वृक्ष लगाकर इसकी देखरेख का जिम्मा उठाया। इस अवसर पर छात्र नेता आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि वृक्ष पर्यावरण के सबसे बड़े मित्र हैं। इनसे हमें शुद्ध हवा तो मिलती ही है, ये बारिश के लिए भी प्रेरक होते हैं। इसलिए इस पर्यावरण दिवस पर आप अपने घर के आसपास कम से कम एक पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं। इसी संकल्प के साथ विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से राजीव रंजन, अजित, देवपूजन, राहुल, कमलेश, रोहित आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.