मुंगेर: दरवाजा लगाने को लेकर उत्पन विवाद में एक महिला और उसकी बेटी बुरी तरह घायल
सिटी पोस्ट लाइव -तारापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टेटियाबम्वर प्रखंड के मुहराटन गांव में घर का मुख्य दरवाजा लगाने को लेकर उत्पन विवाद में एक महिला और उसकी बेटी बुरी तरह घायल गईं । घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपुर में कराया गया । बाद में घायल महिला जुली देवी ने थाना आकर प्रभारी थानाध्यक्ष कैलाश प्रसाद को आवेदन देकर अपने परिवार की जान एवं मान सम्मान की रक्षा की गुहार लगायी ।
प्रभारी थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित महिला जुली देवी पति मट्टू झा ग्राम मुहराटन ने बताया कि वह अपने घर का मुख्य दरवाजा लगा रही थी । इस बीच बाल्मीकि झा,मनोज झा, दिनेश झा, गोतम झा,पुतुल देवी,मनीषा कुमारी औमकार झा,आकर मेरे साथ गाली ग्लोज करने लगे । मैने जब उसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर हमारे साथ मारपीट शुरु कर दी । यह देख बगल में खड़ मेरी बेटी ईशा कुमारी जब मुझे बचाने आयी तो इन सबों ने उठाकर जमीन पर पटक दिया तथा छेड़छाड करने लगने ।
आगे आवेदन में लिखा गया है कि इसका जब हम दोनो ने विरोध किया तो लोहे के रड से मार कर मुझे एवं बेटी को मारकर घायल कर दिया। जहां मेरा हाथ फट गया तो वही मेरी बेटी के हाथ की हड्डी टुट गयी। कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद हमारी जान और बेटी का सम्मान बच गया।पीड़ित महिला ने प्रभारी थानाध्यक्ष से आग्रह किया है कि उक्त लोगो के खिलाप उचित कानुनी कार्यवाही की जाय जिससे मेरी जान और बेटी की मान सम्मान की रक्षा हो सके। प्रभारी थानाध्यक्ष कैलाश प्रसाद ने कहा कि मामले की तहकीकात कर उचित कार्यवाही की जायेगी और पीड़ित महिला को न्याय मिलेगा।
मुंगेर से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.