ग्रामीणों को सुलभता से पेयजल उपलब्ध कराये विभागः अमर बाउरी
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: बोकारो जिले के चंदनकियारी स्थित रवींद्र भवन में सूबे के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने सोमवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चंदनकियारी के पेयजल समस्या पर विचार-विमर्श कर इसके अविलंब निदान का निर्देश दिया। उन्होंने कड़े तेवर में पदाधिकारियो से कहा कि इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से निबटने के लिए पहले ही निर्देश दिया जा चुका है लेकिन विभाग द्वारा खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि काम धरातल पर दिखना चाहिए। एक-एक गांव में निरीक्षण कर चापाकल समेत मिनी जलापूर्ति योजनाओं से पेयजल व्यवस्था बहाल करें। मानपुर, महाल समेत दामोदर नदी किनारे बसे गांवों में विशेष ध्यान दें। ग्रामीणों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके बाद भी यदि शिकायत आती हैं तो इसे गंभीरता से लिया जायेगा। इस मौके पर सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव, कनीय अभियंता प्रमोद राम, समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
Comments are closed.