City Post Live
NEWS 24x7

पांच लाख मूल्य की अवैध लकड़ी से लदा ट्रक जब्त, चालक व सहायक गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पांच लाख मूल्य की अवैध लकड़ी से लदा ट्रक जब्त, चालक व सहायक गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: तोरपा थाना क्षेत्र के अम्मा पकना गांव के पास पुलिस ने रविवार की देर रात अवैध सखुआ के बोटे लदे ट्रक को जब्त किया है। ट्रक पर साल के 98 बोटे लदे हैं, जिसका बाजार मूल्य पांच लाख रुपये से अधिक बताया जाता है। तोरपा के थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कुछ तस्कर एक एलपी ट्रक में साल के बोटे लाद कर रनिया से सिसई की ओर जाने वाले हैं। थाना प्रभारी सुदामा दास व उप निरीक्षक मनोज तिर्की के नेतृत्व में पुलिस ने खूंटी-सिमडेगा रोड पर अम्मापकना के पास चेकिंग अभियान चलाया। जैसे ही ट्रक अम्मा पकना के पास पहुंचा, पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया लेकिन चालक ट्रक को और तेजी से भगाने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर ट्रक को जब्त कर लिया। हालांकि लकड़ी का मुख्य तस्कर सिसई निवासी जाहिद अंसारी भागने में सफल रहा। पुलिस ने चालक इमरान अंसारी और खलासी अलाउद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में तोरपा थाने में तीनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। लकड़ी पकड़ाने की सूचना पर वन प्रमंडल पदाधिकारी एनपी देव, एसीएफ अर्जुन बड़ाईक, वनपाल केदार राम, शशिभूषण सहाय सहित अन्य वन कर्मी व अधिकारी तोरपा थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि लकड़ी तस्करी में तीन-चार स्थानीय लोगों की भी संलिप्तता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.