भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने जाम की सड़क
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के साहिबगंज जिले के मिर्चा चौकी थाना क्षेत्र के महादेवन मुहल्ले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पप्पू मोहाली की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी। प्रदर्शनकारी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौत के पीछे चुनाव को वजह बताया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मिर्जा चौकी के महादेवन मुहल्ले में घर से कुछ ही दूरी पर भाजपा कार्यकर्ता पप्पू मोहाली को अपराधियों ने गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक पप्पू मोहाली की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी लेकिन वोटिंग को लेकर किसी से कहासुनी हुई हो सकती है। मामले की सूचना पाकर बोरियो से भाजपा विधायक ताला मरांडी ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। बोरियो सीओ को बुलाकर मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है। अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा।
Comments are closed.