नालंदा में पशु टीकाकरण कर्मी संघ के सदस्य गए हड़ताल पर
सिटी पोस्ट लाइव- पिछले 3 वर्षों से बकाया राशि का भुगतान , सरकारी सेवक का दर्जा और निमयित करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर पशु टीकाकरण कर्मी संघ के सदस्य हड़ताल पर चले गए है । जिसके कारण जिले में 24 से 7 जून तक चलने वाले पशु टीकाकरण अभियान पर विशेष असर पड़ रहा है । संघ के अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि हमलोग पिछले 2008 से कार्यरत है । मगर अब तक हमलोगों का सुध लेने वाला कोई नही है । उस वक्त एक रुपए 25 पैसे के हिसाब से मेहनताना मिलता था आज 3 रुपया मिल रहा है। जबकि सरकार के श्रम कानून में भी न्यूनतम मजूदरी देने की बात कही गयी है ।
कई ऐसे टीकाकर्मी है जिनका वर्ष 2016 से अब तक टीकारण का पैसा नही दिया गया । ऑफिस के अधिकारी या कर्मी इस मसले पर सीधी मुँह बात नही करना चाहते है। काफी प्रयास के बाद अगर राशि दी जाती है तब उससे बाबू लोग रुपए काट लेते है । हम लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पशुओं को टीकाकरण करते है। जिसमे हमारे कई साथी घायल भी हो गए है । हम लोगों की मांग है कि प्रत्येक माह कार्य दिया जाए सभी टीका कर्मियों की अस्थाई नियुक्ति या बीस हजार प्रति माह का मानदेय दिया जाए। नियुक्ति के दौरान उम्र सीमा के उम्र सीमा के अधिनियम में छूट दिया जाए एवं वित्तीय वर्ष के बकाया राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए । जब तक हमारी मांगों को पूरा नही किया जाएगा तब तक हम लोग टीकाकरण कार्य को स्थगित रखेंगे ।
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.