City Post Live
NEWS 24x7

ATS के पूर्व चीफ हिमांशु रॉय ने की खुदकुशी, बल्ड कैंसर से थे पीड़ित

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : महाराष्ट्र् के पूर्व ATS चीफ हिमांशु रॉय ने अपने ही घर में आज आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार दोपहर को अपनी ही रिवोल्वर से अपनी जान ले ली. रॉय पिछले कुछ वक़्त से केंसर की बीमारी से पीड़ित थे. रॉय के पार्थिव शारीर को बॉम्बे हॉस्पिटल में रखा गया है. महाराष्ट्र के अपराध की दुनिया में पूर्व एटीएस प्रमुख हिमांशु रॉय से अच्छे अच्छे खौफ खाते थे, कई हाई प्रोफाइल क्राइम केस को हल करने वाले हिमांशु इस तरह से दुनिया छोड़ देंगे, किसी को भी एहसास नहीं था.

हर कोई उनकी आत्महत्या की खबर सुनकर सकते में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को रॉय लंबे समय से सिक लिव पर थे. इस कारण वे काफी समय से तनाव में भी थे. आपको बता दें कि गोली लगने के बाद परिजन उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. आ रही ख़बरों के मुताबिक रॉय ने अपने मुंह पर रिवॉल्वर रखकर गोली मारी थी, जिसके चलते उनका बचना बेहद मुश्किल हो गया था.

विदित हो कि 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस को सुलझाने और दाऊद की संपत्ति को जब्त करने के अभियान में उनकी प्रमुख भूमिका थी. इसके अलावा अंडरवर्ल्ड की कवरेज करने वाले चर्चित पत्रकार जेडे की हत्या की गुत्थी को भी उन्होंने सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी. 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु रॉय बीमारी के चलते 2016 से ऑफिस नहीं जा रहे थे. हालांकि इस मामले में अब तक परिजनों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.

 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.