सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद में विगत दो सप्ताह से मौसम भयावह हो गया है ।आसमान से आग बरस रहा है। बीच के दो दिन को छोड़ दें तो फोनी के गुजरने के बाद 6 मई से तापमान लगातार 44 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े पर बना हुआ है । सोमवार को भी दिन का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । सोमवार सुबह से ही धूप कड़ी है और गर्म हवाएं परेशानी खड़ी कर रहे हैं । स्कूलों में छुट्टी होने ले कारण बच्चे और विद्यार्थी धूप में निकलने के लिए मजबूर नहीं हैं। लेकिन नौकरी पेशा लोग और सड़क की किनारे प्लास्टिक टांग कर व्यवसाय करने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । किसान के साथ आम लोग भी आसमान की ओर टकटकी लगाकर बादलों का इंतज़ार कर रहे हैं । आज अधिकतम तापमान रविवार के मुकाबले तीन डिग्री बढकर 45 डिग्री के आंकड़े पर पहुंचने की संंभावना है । वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार 21 मई तक झारखंड के पांच जिलों में लू चलने की संभावना है । इनमें गढ़वा , पलामू , लातेहार , लोहरदगा और गुमला शामिल हैं । वहीं 22 मई के बाद मौसम में हल्के परिवर्तन के भी आसार जताए गये हैं । 22 मई को राज्य के पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी जिलों में गर्जन के साथ हल्के बारिश होने की संभावना है । वहीं 23 मई को राज्य के सभी जिलों में एक दो स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है ।
Comments are closed.