सिटी पोस्ट लाइव, रांची: 12वीं बोर्ड परिणाम के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक परीक्षा (10वीं) का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। 79.74 प्रतिशत के साथ पलामू पहले स्थान पर रहा है। रांची छठे स्थान पर रहा है। परीक्षा के दो महीने बाद रिजल्ट जारी किये गये। वर्ष 2016, 2017 और 2018 के मुकाबले 2019 का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है। 10वीं के नतीजे को लेकर छात्र खासे उत्साहित हैं। रिजल्ट की घोषणा करते हुए जैक के चेयरमैन प्रो. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 70.77 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। यह पिछले वर्ष के मुकाबले 12 प्रतिशत अधिक है। पिछली बार 59.48 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे। इसबार 68.67 फीसदी लड़कियों ने बाजी मारी है। पहले स्थान पर पलामू (79.74%), दूसरे पर गिरिडीह (79.17%) और तीसरे स्थान पर हजारीबाग (77.54%) जिला है। जैक बोर्ड की ओर से 20 फरवरी से नौ मार्च तक मैट्रिक की परीक्षाएं आयोजित की गई थी, जिसमें शामिल होने के लिए 4,39,892 परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड निर्गत किये गये थे। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं संपन्न हुई। कॉपियों का मूल्यांकन स्टेप बाई स्टेप सिस्टम के तहत किया गया। इस सिस्टम की खास बात यह है कि छात्र ने यदि प्रश्न के उत्तर में 10 लाइनें सही लिखी हैं तो उसे 10 लाइन के नंबर मिलेंगे। पूर्व में ऐसी व्यवस्था नहीं थी।
Comments are closed.