एबीवीपी ने चांसलर पोर्टल किया विरोध
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी ) ने गुरुवार को चांसलर पोर्टल के खिलाफ रांची विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। एबीवीपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बाद में कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय से मिलकर रांची विश्वविद्यालय की नामांकन प्रक्रिया चांसलर पोर्टल द्वारा किये जाने के खिलाफ विरोध जाहिर किया। प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को चांसलर पोर्टल द्वारा नामांकन प्रक्रिया के कारण छात्रों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया । परिषद के प्रांत संगठन मंत्री याज्ञवलक्य शुक्ल ने मौके पर कहा कि चांसलर पोर्टल पूरी तरह से एक विफल प्रक्रिया है, जिसे जबरदस्ती छात्रों पर थोपा जा रहा है । इससे रांची विश्वविद्यालय की संप्रभुता पर चोट पहुंचाया जा रहा है। रांची विश्वविद्यालय को ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया विकसित कर नामांकन करना चाहिए । इसके बाद पारदर्शिता बनाये रखने के लिए उसे चांसलर पोर्टल में अपलोड कर देना चाहिए। साथ ही विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए आफलाइन फार्म की भी व्यवस्था की जानी चाहिए। शुक्ल ने बताया कि कुलपति डा. रमेश कुमार पांडेय ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि वह इस समस्या को उच्च अधिकारियों के समक्ष जल्द ही रखेंगे। इसका समाधान शीघ्र करने की कोशिश करते हुए इस बार होने वाली नामांकन प्रक्रिया आनलाइन व आफलाइन दोनों तरह से ली जाएगी। इस दौरान प्रति कुलपति प्रो. कामिनी कुमार भी उपस्थित थीं। प्रतिनिधमंडल में अटल पांडेय, आशुतोष कुमार, विशाल सिंह , श्यामानंद पांडेय,अनुराधा कुमारी, शिवानी कुमारी शामिल थीं।
Comments are closed.