City Post Live
NEWS 24x7

हजारीबाग: पंकरी बरवाडीह गांव के ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

हजारीबाग: पंकरी बरवाडीह गांव के ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान

सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: कोयला कंपनियों की लापरवाही से उत्पन्न समस्याओं के समाधान के प्रति राजनीतिक दलों की उदासीनता के चलते हजारीबाग लोकसभा सीट के बड़कागांव प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पंकरी बरवाडीह के बूथ नंबर 147, 148, 149 पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। इसी तरह दारू प्रखंड के बलिया में बूथ नम्बर 439 में भी लोगों ने भी सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर मतदान का बहिष्कार कर दिया था लेकिन बाद में बीडीओ के समझाने पर काफी देर बाद मतदान शुरू हो सका। सोमवार को हजारीबाग लोकसभा सीट के बड़कागांव प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पंकरी बरवाडीह के बूथ नंबर 147, 148, 149 पर ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोयला कंपनियों से उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए किसी उम्मीदवार या राजनीतिक दल ने आवाज नहीं उठाई है। समाचार लिखे जाने तक मतदान केंद्र तक किसी ग्रामीण के मतदान करने की सूचना नहीं है। इधर, दारू प्रखंड के बलिया में बूथ नम्बर 439 पर भी लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था। लोगों का कहना था कि रोड नहीं तो वोट नहीं। जिला प्रशासन के तमाम आश्वासनों के बाद भी कोई ग्रामीण मतदान करने नहीं गया। बहिष्कार की जानकारी मिलने पर दारू प्रखंड के बीडीओ रामरतन बरनवाल के प्रयास के बाद ग्रामीण मतदान के लिए राजी हुए।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.