संत पॉल तेघरा के बच्चों ने मारी बाजी, 149 में 131 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 12वीं के परीक्षा परिणाम में संत पॉल स्कूल तेघरा के बच्चों ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किए। परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र और छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी, वहीं विद्यालय की प्राचार्या दीपमाला सदौत्रा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की, तथा जीवन के अन्य परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर विद्यालय का नाम रौशन करने की सलाह दी। ज्ञात हो कि इस वर्ष विद्यालय में कुल 149 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
जिनमें 131 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए कुल 13 ऐसे बच्चे थे जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त किए जिन छात्र छात्राओं ने 90% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए उनमें अनुपम कुमार, आश्विन, सलोनी, अनुभव आनंद,शरद कुमार, तरुण कुमार, अंशु प्रिया के नाम प्रमुख है संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघरा विगत कई वर्षों से बेहतर परीक्षा परिणाम देता रहा है। जिन कारणों से जिले के शैक्षणिक क्षेत्र में यह विद्यालय चर्चा के केंद्र में रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक और प्राचार्या ने सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपने अथक प्रयास से बच्चों के परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाया।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.