City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : कुव्यवस्था के कारण गई युवक की जान, अस्पताल में दिखी डॉक्टरों की कमी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास में स्थानीय अस्पताल में कुव्यवस्था का नजारा देखने को मिला है. जिसके कारण समुचित इलाज के बिना एक घायल युवक की जान चली गई. जानकारी के अनुसार रोहतास के स्थानीय दावथ प्रखंड कार्यालय के पास एक दुर्घटना में बाईक पलटने से दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिसे इलाज हेतु पुलिस द्वारा स्थानीय सीएचसी लाया गया. जहां से कुव्यवस्था के कारण मरीज को रेफर कर दिया. जिस कारण एक युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं दुसरे युवक की जिंदगी और मौत से जंग जारी है. कुव्यवस्था की इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

थानाध्यक्ष कुदंन कुमार ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के सामने बिक्रमगंज की तरफ से जा रही एक टेम्पो द्वारा चकमा देने के कारण डुमरांव की तरफ से आ रही बाईक पर सवार असंतुलित हो कर गिर गए. जिसे पुलिस द्वारा सीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्कों ने प्राथमिक उपचार कर बाहर रेफर कर दिया. जिसमें बक्सर जिला के डुमरांव निवासी उत्तम कुमार 26 वर्ष की मौत रास्ते में ही हो गई. वहीं दुल्लहपुर निवासी विकास कुमार 25 वर्ष को परिजनों द्वारा गम्भीर हालत में बाहर ले जाया गया. दोनों युवक भगवती बिस्किट में कार्य करते हैं. उसी कार्य को लेकर बिक्रमगंज की तरफ जा रहे थे. वहीं सीएचसी परीसर में एम्बुलेंस और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को लेकर ग्रामीणों द्वारा जम कर हगांमा किया गया.

ग्रामीण सनोज सिंह, प्रकाश शर्मा, अभय सिंह, प्रकाश लाल, रौशन कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि सीएचसी में मौजूद एम्बुलेंस सूचना के बावजूद जख्मीयों को लेने नहीं  पहुंची. जबकि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विगत दो वर्षों से डयूटी से गायब रहते हैं. जो बिक्रमगंज में अपना निजी किल्नीक चलाते हैं. आज भी कोई एमबीबीएस चिकित्सक अस्पताल मे उपस्थित नहीं था, जिसके कारण जख्मियों को तत्काल समुचित इलाज नहीं मिल सका, जिस कारण उनकी मौत हो गई.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.