City Post Live
NEWS 24x7

कोई भी पैसे के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रहेगा : पीडीजे

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

कोई भी पैसे के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रहेगा : पीडीजे

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बुधवार को केंद्रीय कारा मेदिनीनगर में तीन दिवसीय जेल पीएलबी का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि कोई भी पैसे के अभाव में न्याय से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि अधिकार की रक्षा करने के लिए यह ट्रेनिंग प्रोग्राम मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण लगातार प्रयासरत है कि लोगों को सुलभ न्याय कैसे मिले। मुकदमे का बोझ कम कैसे किया जा सके। उन्होंने कहा कि कारा में संसिमित लोग के लिए भी कानून में विशेष प्रावधान किए गए हैं। उन्हें भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से मुफ्त में वकील मुहैया कराए जाते हैं। उन्होंने कहा कि डालसा के द्वारा पैनल अधिवक्ता उपलब्ध कराकर लोगों को सुलभ न्याय दिलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डालसा के पैनल अधिवक्ता काफी कुशल होते हैं। लोग उनपर विश्वास करना सीखे। उन्होंने कहा कि पैनल अधिवक्ता भी आपका पक्ष मजबूत तरीके से रखने में सक्षम है। इसलिए लोगों को यह संकोच नहीं करना चाहिए कि वह पैसे के अभाव में न्याय से वंचित रहेंगे। उन्होंने कहा कि न्याय सबके लिए सुलभ व सरल मिले इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्य कर रहा है। प्रथम दिन सूचना के अधिकार अधिनियम 2005, वृद्ध लोगों के भरण पोषण व मेंटली इल पर्सन के बारे में लोगों को मिलने वाली सुबिधा सहायता व उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार चौधरी, निबंधक सफदर अली नैयर और अनिल कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.