29 अप्रैल को चतरा लोकसभा चुनाव के मतदान लेकर लातेहार पहुंचे राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार /रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे, मनीष रंजन, आइजी सीआरपीएफ संजय लाठकर, अभियान आइजी आशीष बत्रा 29 अप्रैल को चतरा लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को लातेहार पहुंचे। खियांग्ते ने लातेहार जिले में चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजीव कुमार से ली। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुरूप किये गए कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि चुनाव कार्य में थोड़ी सी भी चूक नहीं हो। उन्होंने सभी बूथों पर मतदाताओं को आवश्यक सुविधा मिले, इसे सुनिश्चित करने की बात कही। विनय चौबे और मनीष रंजन ने कहा कि जिले में भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था पर पूरी नजर बनाए रखने एवं हर संभव परिस्थिति से निपटने को लेकर सजग रहने की बात कही। उन्होंने संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर चुनाव कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कमार द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी खियांग्ते को बताया गया कि बूथों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है एवं बेवकास्टींग की भी व्यवस्था की गई है जिस पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त राजीव कुमार द्वारा बताया गया कि मतदान कर्मियों को मतदान करवाने के लिए पोस्टल बैलेट भेजे गए थे, जिसमें अब तक 1343 मतदान कर्मियों के द्वारा मतदान किया जा चुका है। विनय चौबे द्वारा मतदाताओं को बांटे जा रहे मतदाता पहचान पत्र की जानकारी ली गई जिस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार के द्वारा बताया गया कि बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को पहचान पत्र दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल तक जिले के प्रत्येक मतदाता को पहचान पत्र मिल जाएगा जिस पर उन्होंने मतदाता पहचान पत्र वितरित होने पर रिपोर्ट सौंपने की बात कही। बैठक के दौरान चुनाव संबंधित कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते एव अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे एवं मनीष रंजन के द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर पलामू डीआइजी विपुल शुक्ला, एसपी प्रशांत आनंद, उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा, सीआरपीएफ कमांडेंट अजय कुमार, संजय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता नेलसम एयोन बागे, डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह, मेजर सुशांत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
विधि व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर विशेष चर्चा की गई। बैठक में नक्सल प्रभावित जिले में चुनाव कार्य को रणनीति के तहत करवाने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षित, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव करवाने को लेकर निर्देश दिए।
Comments are closed.