लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अबतक 10 गैर लाइसेंसी हथियार और 10 बम जब्त
सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर गिरिडीह जिले में अबतक 10 गैर लाइसेंसी हथियारों सहित 100 कारतूस, 348 विस्फोटक और 10 बम जब्त किये गये हैं। यह जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि 358 लाइसेंसी हथियारों को भी जमा करवाया जा चुका है। इसके साथ ही 18 लाइसेंसी हथियारों का पंजीकरण रद्द किया गया है। उन्होंने बताया कि गैर जमानती वारंट से जुड़े कुल 1,855 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है। इऩमें से 80 मामलों का निष्पादन शनिवार को किया गया। इसके अतिरिक्त सीआरपीसी की धाराओं के तहत प्रतिबंधित 71 मामलों में केस दर्ज किये गये हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में कानून-व्यवस्था बरकरार रखने के लिए छह संवेदनशील इलाकों को चिह्नित किया गया है। साथ ही विभिन्न आपराधिक मामलों से जुड़े 20 लोगों को रेखांकित कर उनपर कार्रवाई की गई है।
Comments are closed.