City Post Live
NEWS 24x7

तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, झारखंड में तीन दिनों तक छाये रहेंगे बादल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, झारखंड में तीन दिनों तक छाये रहेंगे बादल

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के कई इलाकों में मौसम कूल-कूल हो गया है। राजधानी रांची में रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे से आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। अभी भी बादल छाये हुए हैं। तेज हवा के साथ बारिश की बूंदों ने लोगों को राहत दी। अगले दो-तीन दिनों तक राज्‍य के कई इलाकों में बादल छाये रहेंगे तथा बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को भी बादल छाये रहेंगे। मंगलवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे और गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही देवघर, जामताड़ा, पश्चिमी सिंहभूम, दुमका तथा धनबाद आदि शहरों में भी गर्जन के साथ हल्‍के और मध्‍यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है। रविवार को बारिश होने से राजधानी सहित राज्‍य के मौसम में ठंडक आ गई। इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को भी रांची समेत राज्य के कई शहरों में दिनभर बादल छाए रहे। कई इलाकों में बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश 
रांचीः 10 मिमी
जमशेदपुरः 40 मिमी
चाईबासाः 30 मिमी
लोहरदगाः 20 मिमी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.