City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास : एनएमसीएच में सुरक्षित मातृत्व पर दो दिवसीय राज्य सम्मेलन का आयोजन

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रोहतास : एनएमसीएच में सुरक्षित मातृत्व पर दो दिवसीय राज्य सम्मेलन का आयोजन

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले के नारायण नर्सिंग कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार में में सुरक्षित मातृत्व पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस राज्य स्तरीय सम्मेलन का उद्घाटन नर्सिंग कॉलेज सभागार में किया गया. अतिथियों के द्वार दीप प्रज्वलन के बाद राष्ट्रीय गीत के बाद विधिवत सम्मेलन का शुभारंभ किया। सम्मेलन में उपस्थित राज्य के विभिन्न नर्सिंग कॉलेजों से आए वक्ता एवं छात्रों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सह गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति  गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि खासकर बिहार में मेरे तीस चालीस साल के राजनीतिक कैरियर में यहां जनसंख्या के अनुसार जितनी शिक्षण संस्थाएं और मेडिकल कॉलेज होनी चाहिए, उतनी संख्या में यहां शिक्षण संस्थाएं और मेडिकल कॉलेज अभी भी नहीं है, जबकि बिहार के बाहर अन्य राज्यों में जनसंख्या कम होने के बावजूद भी शिक्षण संस्थाएं मेडिकल कॉलेजों की संख्या अधिक है. इसीलिए बिहार में नारायण मेडिकल कॉलेज जैसे सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों की आवश्यकता है. चिकित्सा के क्षेत्र में नर्सों का अहम योगदान है. जिससे किसी भी हालत में नकारा नहीं जा सकता.

एक कार्य कुशल नर्स ही सुरक्षित मातृत्व में जच्चे बच्चे को सुरक्षा प्रदान कर सकती है। चिकित्सको की सलाह को पूर्ण रूप से मरीज पर लागू करना एक कुशल नर्स की जिम्मेदारी होती है. मुख्य अतिथि राज्य नर्सिंग के प्रमुख निदेशक सह अध्यक्ष डॉ.आर.डी. रंजन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित इस संस्थान में आकर मुझे ऐसी सकारात्मक अनुभूति हुई जिसकी कल्पना नहीं की थी. इस प्रकार कार्यक्रम के आयोजन से छात्रों को प्रगति की दिशा मिलती है। वे अच्छे नर्स बनकर निकलते हैं. कार्यक्रम को गोपाल नारायण सिंह यूनिवरसिटी के कुलपति डॉ. एम.एल. वर्मा, सचिव गोविंद नारायण सिंह आदि ने भी अपने उद्गार व्यक्त किया.

इस अवसर पर रोहतास के सिविल सर्जन डा.जनार्दन शर्मा , गोपाल नारायण सिंह यूनिवरसिटी के रजिस्ट्रार राधे श्याम जायसवाल, गोपाल नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती वंदना सहित आयोजन सचिव नितेश कुमार आदि उपस्थित रहे, साथ ही बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन कौंसिल की रजिस्ट्रार कुमारी वीणा भी सम्मेलन में विशिष्ट अतिथी के तौर पर उपस्थित थी। मौके पर काफी संख्या में मेडिकल कॉलेज के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में मौजूद रहे.

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.