रूट सेनेटाइज कर अभियान चलायें, नक्सली समर्थकों को चिह्नित कर कार्रवाई करेंः लाटकर
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीआरपीएफ आईजी ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, दिये निर्देश
रूट सेनेटाइज कर अभियान चलायें, नक्सली समर्थकों को चिह्नित कर कार्रवाई करेंः लाटकर
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: सीआरपीएफ आईजी संजय आनंद लाटकर ने झारखंड-बिहार सीमावर्ती क्षेत्र में जाकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और नक्सलियों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की तैनाती से पहले इलाके के सभी रूट को सेनेटाइज करने और नक्सलियों के समर्थकों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा। लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड-बिहार सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों की तैनाती सहित सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने रविवार को आईजी संजय आनंद लाटकर के साथ वरीय अधिकारी पलामू के हरिहरगंज पहुंचे। उन्होंने लगभग दो घंटे पलामू में गुजारे। इस दौरान सीआरपीएफ 134 बटालियन के कमांडेंट एडी शर्मा, पलामू एसपी इंद्रजीत महथा समेत कई अधिकारी मौजूद थे। गौरतलब है कि पलामू से सटे बिहार के गया और औरंगाबाद जिले में पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान है, जबकि पलामू में 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है।
Comments are closed.