पुलिस को बड़ी सफलता: आठ किलो अफीम के साथ इंजीनियर समेत छह गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: खूंटी पुलिस को 48 घंटे के अंदर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्र से छह अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आलोक ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में आयोजित में दी। एसपी ने बताया कि मंगलवार रात में गुप्त सूचना मिली कि एक कार में दो अफीम तस्कर अवैध अफीम लेकर चुकरू मोड़ होते हुए ओडिशा की ओर जा जा रहे हैं। उन्होंने कार्रवाई के लिए तत्काल खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खूंटी थानांतर्गत भंडरा मोड़ पर मारुति बलेनो कार में सवार चतरा जिले के लाइन मोहल्ला निवासी अलीमुद्दीन के पुत्र मो. इम्तियाज आलम व इरशाद आलम को धर दबोचा। दोनों भाई वर्तमान में रातू थानांतर्गत हाजी चौक, सिमलिया में रहते हैं। पुलिस ने इनके पास से दो किलो अफीम व 40 हजार रुपये बरामद किए। साथ ही इनकी निशानदेही पर पुलिस ने अफीम के मुख्य सप्लायर नामकुम थानांतर्गत नचलदाग निवासी डोलका पाहन के पुत्र पतोर पाहन को अवैध अफीम की बिक्री से प्राप्त एक लाख 20 हजार रुपये, अवैध अफीम के लिए रखी अग्रिम भुगतान राशि 90 हजार रुपये एवं 400 ग्राम अवैध अफीम, एक बोरे में करीब 15 किलो डोडा और चार मोबाइल फोन बरामद किये।
Comments are closed.