बुंडू के बारूहातु गांव में अफीम की तस्करी करने वाला अपराधी भेजा गया जेल
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के रांची से 40 किलोमीटर दूर बुंडू थाना क्षेत्र के बारूहातु गांव में अफीम के तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी अशोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पोस्ता के पौधों की खेती कर अफीम का उत्पादन कर उसे बेचने वाला कृष्णा मुंडा अपने घर में है। सूचना के बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया । टीम ने कार्रवाई करते हुए बारूहातु गांव निवासी कृष्णा मुंडा को उसके घर से गिरफ्तार किया । इसके पास से 1200 ग्राम अफीम बरामद किया गया। कृष्णा को न्यायिक हिरासत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया । डीएसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में बुंडू थाना प्रभारी राजकुमार यादव, विनोद पासवान, दोल गोविंद महतो, प्रधान हेंब्रम सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
Comments are closed.