राजधानी में डंके की चोट पर हो रही शराब तस्करी, मुजफ्फरपुर से 326 कार्टन शराब जब्त
सिटीपोस्टलाईव :बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद राजधानी में शराब माफियायों का व्यापर जोरों पर जारी है| कभी दूध के कंटेनर में तो कभी ट्रेन की आड़ में शराब तस्करी का धंधा फल फुल रहा है| पुलिस द्वारा लगातार छापामारी के बीच मुजफ्फरपुर से 326 कार्टन शराब जब्त की गई है| शराब माफिया इस बार एक कार से तश्करी कर रहे थे जिसे जब्त कर लिया गया है| घटना मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना इलाके के मिल्की गांव की है जहाँ विभाग को सूचना मिली थी कि कुख्यात कारोबारी जगत राय का माल ट्रक से आ रहा है|
शराब तस्कर रात को ट्रक एक खेत में 326 कार्टन शराब उतारने के बाद निकल गये और फिर उन कार्टन को छोटी गाड़ियों से दूसरी जगह ले जाया जा रहा था| इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने सौरभ कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर बोचहां के बसौली से 326 कार्टन शराब जब्त किया| हालांकि मौके से आरोपी अनिल राय मौके से फरार हो गया और फ़िलहाल पुलिस सबकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है|
Comments are closed.