City Post Live
NEWS 24x7

अपराध: 22 लाख के अफीम डोडा के साथ सात तस्कर गिरफ्तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

अपराध: 22 लाख के अफीम डोडा के साथ सात तस्कर गिरफ्तार

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: पुलिस ने खूंटी थाना के गेट के सामने एक ट्रक पर लदे 1438 किलो अफीम के डोडे के अलावा 78 हजार रुपये नकद और ट्रक के साथ चल रही एस्काॅर्ट कार कोे जब्त कर लिया। पुलिस ने तस्करी में शामिल सात लोगों को भी गिरफ्तार किया है। बरामद डोडा का बाजार मूल्य 22 लाख आंका गया है। सोमवार को खूंटी थाने में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी आलोक ने बताया कि उन्हें काफी मात्रा में अफीम के डोडे खूंटी से रांची भेजे जाने की खुफिया सूचना मिली थी। एसपी के निर्देश पर खूंटी के थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने थाना गेट के सामने डोडा लदे ट्रक की निगरानी कर रहे ऑल्टो कार (जेएच 01ई 9640) पर सवार सात को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में संदीप कुमार, ललन यादव, राहुल प्रसाद, सागर कुमार (सभी बरियातू थाना बालूमाथ लातेहार निवासी), प्रवेश कुमार (बुढ़मू रांची) और चालक जाफर हसन और खलासी रामचंद्र मौर्य (बरेली उत्तर प्रदेश निवासी) शामिल हैं। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पांच मोबाइल भी बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि डोडे को पहले बरेली भेजा जा रहा था, वहां से उसे हरियाणा भेजने की योजना थी। एसपी ने बताया कि जिस घर से ट्रक पर डोडे लादे गये, उस घर के मालिक और अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होगी। एसपी ने बताया कि पुलिस डोडे को खपाने वाले स्थानों का भी पता लगा रही है। पुलिस टीम में एसडीपीओ आशीष कुमार महली, इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो, एसएआई उमा शंकर, परिक्ष्यमान एसआई हरि महतो, पुष्पाराज कुमार, बिरजू प्रसाद, मो. हसरत जमाल और रंजीत कुमार यादव आरक्षी हफीज अंसारी और उपेंद्र कुमार शामिल थे।
दूध और चाय में डाल कर करते हैं नशा 
एसपी आलोक ने बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा व पंजाब आदि क्षेत्रों में डोडा को गर्द या गर्दा कहा जाता है। डोडा (अफीम और पोस्ता निकालने के बाद फल का बचा भाग) को सुखाकर इसके पाउडर को नशेड़ी चाय या दूध में मिलाकर सेवन करते हैं। सड़क किनारे के होटलों में इसे खपाया जाता है और ट्रक ड्राइवर इसके ग्राहक होते हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.