City Post Live
NEWS 24x7

देशी बमों के विस्फोट से थर्राया गांव, घर में छिपा कर रखे गये थे बम

तलाशी के दौरान कई तरह के हथियार बरामद, आरोपित युवक गिरफ्त से बाहर 

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

देशी बमों के विस्फोट से थर्राया गांव, घर में छिपा कर रखे गये थे बम

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केकलामारी गांव में शनिवार की दोपहर एक घर में विस्फोट हो गया, जिससे पूरा गांव थर्रा गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी बाबूबंशी साव सदल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की। प्राथमिक जांच में पता चला है कि विस्फोट का कारण घर में रखे गये बम हैं। तलाशी के दौरान पुलिस ने घर से कई हथियार भी बरामद किये गये हैं। घर के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। थाना क्षेत्र का केकलामारी गांव बिल्कुल पश्चिम बंगाल की सीमा से लगा हुआ है। घटना की सूचना गांव के चौकीदार ने तुरंत थाना भारी बाबूबंशी साव को दी। जानकारी के मुताबिक गांव के यासिन शेख के घर तीन दर्जन से अधिक सुतली बम छुपा कर रखे गए थे, जिनमें किसी वजह से विस्फोट हो गया। घर पर मौजूद यासिन शेख की पत्नी अजमेरा बीबी ने पुलिस को बताया कि उक्त बम उसके लड़के अख्तारुल शेख ने लाकर रखे थे। लेकिन वह यह नहीं बता पायी कि बम कहां से व क्यों लाकर रखे गये थे। घर की तलाशी के दौरान पुलिस को और भी कई तरह के हथियार भी मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस घटना की हरेक बिन्दुओं से गहन जांच शुरू कर दी गई है। आखिरकार इतनी बड़ी संख्या में कहां और क्यों बम लाकर घर पर रखे गये थे। इसका क्या मकसद था। इन सभी बातों व तथ्यों का पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है। हालांकि अख्तारुल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है ।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.