City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड हाईकोर्ट ने दलबदल मामले में छह विधायकों को जारी किया नोटिस

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

झारखंड हाईकोर्ट ने दलबदल मामले में छह विधायकों को जारी किया नोटिस

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने दलबदल मामले में गुरुवार को झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) से भाजपा में शामिल हुए छह विधायकों को नोटिस जारी किया है। विधानसभा अध्यक्ष के न्यायाधिकरण के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सभी छह विधायकों को चार सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा है। झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और महासचिव प्रदीप यादव ने विधानसभा अध्यक्ष के इन विधायकों के भाजपा में जाने को वैध ठहराये जाने के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी। झारखंड हाईकोर्ट ने इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग से जवाब मांगा था। गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव के न्यायाधिकरण ने लंबी सुनवाई के बाद झाविमो के छह विधायकों के भाजपा में शामिल होने को सही और संवैधानिक करार दिया था। बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव ने विधायक नवीन जायसवाल, अमर बाउरी, गणेश गंझू, रणधीर सिंह, आलोक चौरसिया और जानकी प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त करने के लिए स्पीकर के पास याचिका दाखिल की थी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.