City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड के सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं होंगी उपलब्ध: खियांग्ते

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को दिए निर्देश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

झारखंड के सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं होंगी उपलब्ध: खियांग्ते

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी खियांग्ते ने मतदान के दिन सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को दिया है। खियांग्ते ने मंगलवार को कहा कि पेयजल, फर्नीचर, मेडिकल किट, बिजली, शौचालय, शेड, हेल्प डेस्क, साइनेज की व्यवस्था समेत कई अन्य सुविधाएं इनमें शामिल हैं। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, परिवहन सुविधा के साथ उनकी मदद के लिए वॉलेंटियर्स की भी मौजूदगी मतदान केंद्रों पर की जानी है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सहूलियत के लिए निर्वाचन आयोग के दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाना है। उन्होंने बताया कि राज्य में मतदान के लिए कुल मतदान 29464 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 28345 मतदान केंद्रों में रैंप, 28970 मतदान केंद्रों पर पेयजल, 28980 मतदान केंद्रों में शौचालय, 24826 मतदान केंद्रों में बिजली और 27641 मतदान केंद्रों में शेड की व्यवस्था हो चुकी है। खियांग्ते ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की जानी है। साथ ही दैनिकभोगी कर्मी को भी मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त किया जाए ताकि कतार में लगे मतदाताओं को पीने का पानी उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर टेबुल, कुर्सी और बेंच जैसे फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है। सभी मतदान केंद्रों में मेडिकल किट यथा पारासिटामोल मेडिसीन, गाउज पैड्स, एडेसिव बैंडेज, रोलिंग बैंडेंज,, ओआरएस का पैकेट, सिजर्स, ब्लैंकेट, ट्वीजर्स, एडेसिव टेप आदि के साथ एक मेडिकल अटेंडेंट की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी है, जिससे जरूरत पड़ने पर मतदाताओं को दिक्कत नहीं हो।
उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की जानी है। जिन मतदान केंद्रों में पावर कनेक्शन उपलब्ध है, वहां स्वीच, बल्ब औऱ पंखे की जांच पूर्व में कर ली जानी है। इसके साथ मतदान केंद्र के वोटिंग कंपार्टमेंट के ऊपर औऱ ठीक सामने हैलोजन लाइट औऱ 200 वाट या उससे ज्यादा पावर के बल्व नहीं लगाए जाएं। खियांग्ते ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में पुरुष औऱ महिला मतदाताओं के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था होगी। अगर किसी मतदान केंद्र में सेपरेट शौचालय नहीं हो तो वहां पुरुषों के लिए अस्थायी शौचालय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं विशेष रूप से बुजुर्ग, दिव्यांग और महिलाओं की सहूलियत के लिए शेड या टेंट लगाया जाना है। खियांग्ते ने कहा कि मतदाताओं को मतदान केंद्रों और वहां उपलब्ध सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, रैंप आदि का रूट एवं लोकेशन की जानकारी देने के लिए प्रॉपर साइनेज की भी व्यवस्था की जा रही है। वैसे मतदान केंद्र, जहां मल्टीपल मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वहां हेल्प डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। हेल्प डेस्क का संचालन बूथ लेवल अफसर के द्वारा किया जाएगा। खियांग्ते ने कहा कि मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं की सहूलियत के लिए रैंप की व्यवस्था होगी। जिन मतदान केंद्रों में स्थायी रैंप नहीं होगा, वहां मोबाइल रैंप की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में एनसीसी/ एनएसएस/स्काउट एंड गाइड/ चुनावी पाठशाला से संबंधित वॉलेंटियर को तैनात किया जाएगा। इन वॉलेंटियर्स की उम्र 18 साल से कम होगी। सभी वोलेंटियर्स की बैठक आयोजित की जाएगी। खियांग्ते ने कहा कि मतदान केंद्रों में दिव्यांग मतदाताओं को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अगर किसी मतदान केंद्र में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं हो तो वहां प्राइवेट वाहन को किराए पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों में पुरुष, महिला और दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए अलग-अलग तीन कतार बनाए जाएंगे। क्यू मैनेजमेंट के अंतर्गत दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के सिलसिले में प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही कतार में लगी दो महिला मतदाताओं के उपरांत एक पुरुष मतदाता को मतदान करने के लिए अंदर बुलाया जाएगा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.