City Post Live
NEWS 24x7

होली को लेकर राजधानी के बाजार सजकर तैयार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

होली को लेकर राजधानी के बाजार सजकर तैयार

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: होली को लेकर राजधानी के बाजार अबीर, गुलाल और एक से बढ़कर एक पिचकारी से सज कर तैयार है। लोग बाजार में लगे अबीर, गुलाल, नए कपड़े और ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि इससे सड़कों में जाम की स्थिति भी बनी हुई है। जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी मुस्तैदी से काम कर रही है। राजधानी के सभी चौक चौराहों पर दुकाने सज कर तैयार है। बाजार में अबीर गुलाल और हर्बल रंग तथा सामान्य तरह के रंग उपलब्ध हैं। लेकिन लोगों की जागरूकता के कारण अब अधिकांश लोग हर्बल रंग ही पसंद कर रहे हैं। बाजार में बच्चों के लिए कई तरह की पिचकारी मास्क और हेयर बाल भी उपलब्ध है। अबीर गुलाल विभिन्न रंग पुरिया के अलावा सीसी में भी उपलब्ध है। ग्राहक सबसे अधिक सीसी वाले हर्बल रंग पसंद कर रहे हैं। बच्चों के लिए कई प्रकार की पिचकारी उपलब्ध है। उसमें छोटा भीम, कई तरह की पिस्तौल, स्टैंडगन, घोड़ा, हाथी सहित कई रूप रंगो में 15 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की कीमतों में पिचकारी उपलब्ध है। बाजार में विभिन्न प्रकार के मास्क की भी मांग बच्चे कर रहे हैं। इनमें भूत, स्पाइडर-मैन, बजरंगबली, छोटा भीम ,मोटू पतलू शामिल है ।इन मास्को की कीमत 10 से लेकर 150 रुपये तक है। बाजार में अबीर और गुलाल आधे दर्जन रंगों में उपलब्ध है। जिसमें अबीर गुलाबी, हरा, लाल, बैंगनी ,पीला और केसरिया जबकि गुलाल भी लाल, पीला ,हरा, गुलाबी, बैंगनी और केसरिया रंग में उपलब्ध है। इन हर्बल अबीर और गुलाल के 100 ग्राम वाले वजनी पैकेट की कीमत 25 से लेकर 40 रुपये है। वहीं सामान्य अबीर गुलाल की कीमत प्रति पैकेट 10 से 15 रुपये है। हर्बल रंगों में ऑरेंज पीला, गुलाबी, हरा और बैगनी मौजूद है। जिसकी 10 ग्राम की सीसी की कीमत 20 से 30 रुपए है। होली में बच्चे कई तरह के हेयर भी पहनते हैं ।यह हेयर गुलाबी, पीला, बैगनी, उजला और उजला -हरा रंग में उपलब्ध है ।मलिंगा के हेयर डिजाइन की सबसे अधिक मांग बाजार में है। हेयर की कीमत 100 से 150 रुपये प्रति पीस है। बैलून की भी बाजार में मांग है। छोटा बैलून 10 रुपये प्रति पैकेट की बिक्री हो रही है जिसमें 50 बैलून है। वहीं ड्राइ फूड्स में छुहारे को छोड़ अन्य ड्राइ फूड्स की कीमतें स्थिर है। छुहारे में 40 से लेकर 100 रुपये तक की वृद्धि हुई है। बाजार में किशमिश की पांच से छह किस्म मौजूद है जिसकी कीमत 200 से 400 रुपये प्रति किलोग्राम है। काजू की कीमत 600 से 800 रुपये प्रति किलोग्राम है। अखरोट की कीमत 600 से 1000 रुपये प्रति किलोग्राम है।पिस्ता बादाम की कीमत 600 से 800 रुपये प्रति किलोग्राम है। अंजीर की कीमत राजधानी के बाजार में 700 से 1000 रुपये प्रति किलोग्राम है। भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। हर चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.