झारखंड के दुमका में ज्वाइंट ऑपरेशन के बाद मात्रा में गोला-बारुद और हथियार बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: झारखंड में दुमका जिले के काठीकुंड क्षेत्र में सस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और झारखंड पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हासिल हाथ लगी है। मंगलवार देर रात सुरक्षा बलों को इस ज्वाइंट ऑपरेशन में बड़ी मात्रा में गोला-बारुद और अन्य हथियार बरामद हुए हैं। दुमका के आरक्षी अधीक्षक (एसपी) वाईएस रमेश ने ट्विट कर कहा कि “हमने नक्सल साहित्य के साथ बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद पकड़ा है। साथ ही 100 किलो विस्फोटक पाउडर भी बरामद किया है। उन्होंने कहा कि नक्सली इस बड़ी खेप का इस्तेमाल आने वाले लोकसभा में कर सकती थी । उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी झारखंड की राजधानी के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों के द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन में 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया । संतोष यादव उर्फ टाइगर को पंडारा इलाके में उसके घर से गिरफ्तार किया गया था। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में गोलियां लगने से घायल हुए संतोष यादव का घर पर इलाज चल रहा था। वहीं सुरक्षा बलों की तरफ से की गई फायरिंग में गज्जू गोपे समेत तीन अन्य नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया. गज्जू प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का कमांडर था. इस साल अब तक पीएलएफआई के नौ नक्सलवादी मारे जा चुके हैं।
Comments are closed.