City Post Live
NEWS 24x7

राजनीतिक दल 24 घंटे के अंदर हटायें अपने बोर्ड और होर्डिंग : डीसी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

राजनीतिक दल 24 घंटे के अंदर हटायें अपने बोर्ड और होर्डिंग : डीसी

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने तेवर कड़े कर लिये हैं। सोमवार को रामगढ़ समाहरणालय सभागार में डीसी राजेश्वरी बी और एसपी निधि द्विवेदी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी राजनीतिक दल और राजनेताओं को 24 घंटे के अंदर सार्वजनिक स्थलों और निजी भवनों पर लगे प्रचार बोर्ड और होर्डिंग उतार लेने को कहा है। अन्यथा सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। आचार संहिता से संबंधित जानकारी देते हुए डीसी ने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल और राजनेता बिना अनुमति कोई भी जनसभा या कार्यक्रम नहीं करेंगे। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी प्रचार-प्रसार पर पूरी नजर होगी। कोई भी आचार संहिता को उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। डीसी ने कहा कि रात 10 बजे के बाद कोई भी भोंपू (लाउडस्पीकर) नहीं बजेगा। लाउडस्पीकर बजाने के लिए भी राजनीतिक दलों को अनुमति लेनी होगी। पूरे क्षेत्र में मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। चुनाव आयोग की उड़नदस्ता टीम भी लगातार नजर रखेगी।

सी विजिल ऐप से जनता भी कर सकती है शिकायत : डीसी राजेश्वरी बी ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने इस बार सी-विजिल ऐप भी लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए आम जनता भी आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर नजर रखेगी। इस ऐप को जीपीएस सिस्टम पर आधारित कर बनाया गया है। कोई भी व्यक्ति अगर किसी की शिकायत करता है तो उसे उसकी तस्वीर भी ऐप पर अपलोड करनी होगी। बिना तस्वीर कोई भी शिकायत दर्ज नहीं होगी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.