खूंटी जिले की पुलिस ने पीएलएफआई के दो उग्रवादी को किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी/रांची: खूंटी जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में एक लाख का इनामी बीजू मुंडा और चुरता मुंडा शामिल है। इनके पास से एक पिस्टल, तीन गोली, दो पीएलएफआई का पर्चा और 3 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। खूंटी एसपी आलोक ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य बीजू मुंडा अपने साथी के साथ संगोर जंगल के पास आने वाला है। सूचना के बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने गुरुवार रात संगोर जंगल में छापेमारी कर दो पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से हथियार और पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि बीजू मुंडा पर सरकार की ओर से एक लाख का इनाम घोषित है। छापेमारी टीम में कर्रा थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा, जरियागढ़ थाना प्रभारी अवधेश कुमार शर्मा, लक्ष्मण चौधरी जगदीश चंद्र मुर्मू सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
Comments are closed.