भारत-आस्ट्रेलिया की टीमें पहुँची रांची, एससीए स्टेडियम में आज करेंगी प्रैक्टिस
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारत-आस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आठ मार्च को रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और आस्ट्रेलिया की टीम आज दोपहर बाद रांची पहुंच रही है। दोनों टीमें कल 7 मार्च को जेएससीए स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी। मैच को लेकर स्टेडियम और होटल के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। दोनों टीमें जेट के चार्टर प्लेन से रांची पहुंचेगी और बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से टीमें सीधे होटल जाएगी। मैच को लेकर जेएससीए स्टेडियम में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इधर, 8 मार्च को रांची के जेसीए स्टेडियम में भारत एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच को लेकर प्रशासन ने एक सराहनीय कदम उठाया है। मोरहाबादी सहित शहर के चार अन्य एलइडी स्क्रीन पर मैच प्रसारित किए जाएंगे जिससे आमजन भी मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि स्टेडियम में सभी राजधानीवासी मैच देखने नहीं जा सकते है,इस कारण यह व्यवस्था की गयी है। गौरतलब है कि दोनों टीमों के अधिकतर खिलाड़ी जेएससीए स्टेडियम में वनडे, टेस्ट, टी-20 और आईपीएल मैच के दौरान खेल चुके हैं। हालांकि, कुछ खिलाड़ी पहली बार झारखंड में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। भारत की ओर से ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, सिद्धार्थ कौल, विजय शंकर और ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उम्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी और झाय रिचर्डसन पहली बार रांची आएंगे।
Read Also
दोनों टीमें इस प्रकार है
भारतः विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, अंबाती रायडू, विजय शंकर, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, केदार जाधव, सिद्धार्थ कौल।
ऑस्ट्रेलियाः एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एडम जम्पा, ग्लैन मैक्सवेल, एस्टन टर्नर, झाए रिचर्डसन, एंड्रयू टाय, मार्क्स स्टोइनिस, नाथन कूल्टर नाइल, नाथन लियोन, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, शॉन मार्श, उम्मान ख्वाजा।
Comments are closed.