City Post Live
NEWS 24x7

धनबाद नगर निगम को 296. 94 करोड़ योजना की मिली मंजूरी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

धनबाद नगर निगम को 296. 94 करोड़ योजना की मिली मंजूरी

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: कोयलांचल में नगर निगम को कैबिनेट से 296. 94 करोड़ की योजना की मंजूरी मिल गई है । इस संबंध में धनबाद मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस योजना की राशि से वार्ड 33 से 52 तक एक एक घरों में पानी पहुंचाई जायेगी । इस योजना में पीट वाटर एवं पानी पाइप डिस्ट्रीब्यूशन लाइन दोनों शामिल है । 296. 94 करोड़ की राशि में 185 करोड़ की राशि झमाडा द्वारा देय होगी । शेष 111 करोड़ की राशि डीएमएफटी से ली जायेगी । इसमें 55 करोड़ की राशि पीट वाटर के लिए तथा 56 करोड़ ऱु डिस्ट्रीब्यूशन में व्यय होगी । इस कार्य के लिए एक दो दिनों में टेंडर की परिक्रिया पूरी कर लि जायेगी । मेयर चन्द्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि इससे पूर्व 166 करोड़ की योजना से 1 से 13 वार्ड में घर-घर पानी पहुंचाने के लिए टेंडर वर्क पूरा कर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । उन्होंने कहा शेष बचे वार्ड 14 से 32 एवं 53 से 55 में 560 करोड़ की योजना से घर घर में पानी पहुंचाया जायेगा । इस योजना की राशि से ही मैथन से एक समानांतर पानी कनेक्शन धनबाद लाया जाएगा। मेयर ने बताया यह एक दीर्घ कालीन योजना है । योजना को आने वाले 30 वर्षो को ध्यान में रखकर बनाई गई है । पूरे 4 लाख घरों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य है । इस दौरान घरों में बढ़ोतरी होने पर भी योजना की सफलता में किसी प्रकार की बाधा नहीं आयेगी । बढ़े हुए घरों को भी पानी दिया जा सकेगा। 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.