भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वन-डे क्रिकट मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची में आठ मार्च को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वन-डे क्रिकट मैच के लिए टिकटों की बिक्री आज से शुरू हो गयी। पांच मार्च तक प्रशंसक सिर्फ काउंटर से ही टिकट खरीद सकेंगे। इस बार टिकटों की बिक्री ऑनलाइन नहीं की जा रही है। काउंटर पर सुबह नौ बजे से टिकटों की बिक्री शुरू हुई और शाम पांच बजे तक काउंटर खुले रहे। मैच के लिए इस बार सबसे कम मूल्य के टिकट नौ सौ रूपये के जबकि सबसे अधिक मूल्य का टिकट आठ हजार रूपये का है। जेएससीए के उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने बताया कि हमलोग चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा झारखंड के क्रिकेटप्रेमी मैच देखें। ऑनलाइन बुकिंग से एक-दो दिन में टिकट खत्म हो जाते हैं। इसलिए काउंटर से टिकट बिक्री का फैसला लिया गया है। काउंटर से टिकट पश्चिमी गेट के पास से बनी। एक व्यक्ति को 3 टिकट ही दिये गये। सात काउंटर में महिला और दिव्यांग के लिए एक-एक काउंटर आरक्षित किये गये है। जेएससीए स्टेडियम की क्षमता 39 हजार है। बीसीसीआई के नए संविधान के मुताबिक, स्टेडियम की कुल क्षमता के 90 फीसदी टिकट बिक्री की जानी है। यानी जेएससीए के पास 10 फीसदी सीट के पास मुफ्त में बांटे जाएंगे। 39 हजार क्षमता के हिसाब से जेएससीए के पास 3900 पास ही बचेंगे। सबसे कम मूल्य का टिकट 900 रुपये का होगा। वहीं सबसे अधिक मूल्य का टिकट 8000 रुपये का होगा। एक व्यक्ति अधिकतम तीन टिकट ही ले सकता है। लाइफ मेंबर्स को अधिकतम पांच टिकट : जेएससीए के सदस्यों (लाइफ व अफिलिएटेड) के बीच तीन मार्च को जमशेदपुर (जेएससीए ऑफिस, कीनन स्टेडियम) में और चार मार्च को रांची (एमएस धौनी पवेलियन, साउथ गेट) में कंप्लीमेंटरी टिकट बांटे जायेंगे। इसके अलावा लाइफ मेंबर्स अधिकतम पांच टिकट (900 से 5000 रुपये तक), कंट्री क्रिकेट क्लब के मेंबर दो टिकट (900 से 1500 रुपये तक) और अफिलिएटेड डिस्ट्रिक्ट अधिकतम 100 टिकट (50 टिकट 900 रुपये के व 50 टिकट 1000 या 1500 रुपये) के खरीद सकते हैं। वहीं अफिलिएटेड स्कूल, क्लब और संस्थान को 25 टिकट (10 टिकट 900 रुपये व 15 टिकट 1000, 1500 या 5000 रुपये) के दिये जायेंगे। इधर, भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी छह मार्च को रांची पहुंच जाएंगे और सात मार्च को दोनों टीमें स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस करेगी। पांच साल बाद दोनों टीम जेएससीए स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इससे पहले 23 अक्टूबर 2013 को वनडे मुकाबले में भारत-ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने आए थे। यह मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था। रांची में 2017 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का दीदार होगा। सात अक्टूबर 2017 को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जेएससीए में टी-20 मैच हुआ था। दोनों टीम यहां एक वनडे, एक टी-20 और एक टेस्ट मैच खेल चुकी है। अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां जीत दर्ज नहीं कर पाई है।
Read Also
इन खिलाड़ियों का होगा दीदार
भारतः विराट कोहली, महेंद्र सिंह धौनी, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, लोकेश राहुल, रिषभ पंत, अंबाती रायडू, मो. शमी, रोहित शर्मा, सिद्धार्थ कौल, विजय शंकर।
ऑस्ट्रेलियाः आरोन फिंच, एडम जंपा, एस्टन टर्नर, ग्लैन मैक्सवेल, जैसन बेहरनडोफ, झाये रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोनिस, कुल्टर नाइल, नाथन ल्योन, पैट कुमिंस, पीटर हैड्सकोंब, शॉन मार्श व उस्मान ख्वाजा।
Comments are closed.