City Post Live
NEWS 24x7

राज्यपाल से मिले मंत्री सरयू राय, अफसरों की कार्यशैली पर उठाये सवाल, कुछ फाइलें भी सौंपी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

राज्यपाल से मिले मंत्री सरयू राय, अफसरों की कार्यशैली पर उठाये सवाल, कुछ फाइलें भी सौंपी

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: अपनी ही सरकार से नाराज चल रहे झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय शुक्रवार दोपहर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिले। उन्होंने राज्य सरकार और भारतीय सेवा के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। लगभग आधे घंटे के बाद राजभवन से निकलने पर उन्होंने बताया कि राज्यपाल के सामने सरकार के कई विभाग के अधिकारियों की बात मैंने रखी। मैंने यह बताने की कोशिश की कि अधिकारी किस तरह से काम करते हैं। कई फाइलों की कॉपी मेरे पास थी, जिसमें स्पष्ट है कि गड़बड़ी हो रही है। उन फाइलों को मैंने राज्यपाल को सौंप दिया। राज्य सरकार की मुखिया राज्यपाल हैं तो मैंने सोचा कि सरकार में जो भी गड़बड़ियां हो रही हैं, उसकी जानकारी उन तक पहुंचा दी जाये। राय ने कहा, “मैंने करीब 7-8 फाइलों को राज्यपाल के सामने रखा और बताया कि देखिए इन फाइलों पर अधिकारी कैसे काम कर रहे हैं। वैसे मेरे पास ऐसी करीब 100 फाइलें हैं, जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि गड़बड़ियां हो रही हैं।” भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जब नौकरी ज्वाइन करते हैं तो वे शपथ लेते हैं कि वह संविधान के मुताबिक काम करेंगे और जो रूल ऑफ लॉ है, उसी व्यवस्था के तहत काम करेंगे। अधिकारी किसी पार्टी, किसी मंत्री, किसी नेता के अधिकार की रक्षा करने के लिए नहीं होते हैं, बल्कि वह संविधान की रक्षा करने के लिए होते हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.