City Post Live
NEWS 24x7

मुठभेड़ में पीएलएफआई के तीन नक्सली ढेर, दो ए के 47 सहित पांच हथियार बरामद

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मुठभेड़ में पीएलएफआई के तीन नक्सली ढेर, दो ए के 47 सहित पांच हथियार बरामद

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के गुमला जिला के कामडारा थाना के आमटोली जंगल में पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए। घटनास्थल से सुरक्षाबलों ने दो एके 47 सहित पांच हथियार बरामद किए है। इलाके में सर्च अभियान जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस और सीआरपीएफ की 209 कोबरा बटालियन को पीएलएफआई कमांडर दिनेश गोप का गुमला जिला के कामडारा थाना क्षेत्र में होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के बाद चलाये गए सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार को सुबह पीएलएफआई नक्सलियों के साथ कामडारा थानाक्षेत्र के आमटोली जंगल मे भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान तीन नक्सली मारे गए। तीनों नक्सलियों का शव बरामद किया गया है। मुठभेड़ के दौरान कोबरा कमांडो को भारी पड़ता देख बचे नक्सली घने जंगल का लाभ उठाकर भाग गए। मुठभेड़ के बाद सर्च के दौरान 02 एके-47, 02 बोल्ट एक्शन राइफल और 01 पिस्टल सहित अन्य सामानों की बरामदगी हुई है। उल्लेखनीय है कि 29 जनवरी को खूंटी-चाइबासा बॉर्डर के अड़की-बंदगांव थाना क्षेत्र के इलाके में 209 कोबरा बटालियन ने पांच पीएलएफआई नक्सलियों को मार गिराया था। 14 फरवरी को खूंटी जिला के रनिया थाना क्षेत्र में 209 कोबरा बटालियन ने एक अन्य मुठभेड़ में एक पीएलएफआई नक्सली को मार गिराया था। दोनों मुठभेड़ के पश्चात सर्च के दौरान कई स्वचालित अत्याधुनिक हथियारों सहित गोली एवं अन्य सामानों की बरामदगी हुई थी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.