लालू यादव को पेरोल पर छोड़ने का हो गया फैसला,कल हो जाएगा एलान
सिटीपोस्टलाईव: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव 10 मई को रांची जेल से पटना आयेगें.सोमवार को लालू यादव को पेरोल पर छोड़ने के लिए झारखण्ड सरकार के पास आवेदन दिया गया था .सूत्रों के अनुसार झारखण्ड सरकार ने 10 मई से 15 तक लालू यादव को अपने बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए पेरोल पर छोड़ने का फैसला ले लिया है.लेकिन अभीतक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव की शादी आरजेडी नेता चन्द्रिका प्रसाद यादव की बेटी ऐश्वर्या के साथ 12 मई को पटना में हो रही है.
लालू यादव को पेरोल पर छोड़ने के लिए आवेदन देनेवाले आरजेडी भोला यादव ने बताया कि उन्होंने सोमवार को ही पेरोल पर छोड़ने के लिए सरकार को आवेदन दिया है लेकिन अभीतक सरकार की तरफ से उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई है.भोला यादव ने कहा कि उनको झारखण्ड सरकार के फैसले का इंतज़ार है.गौरतलब है कि लालू यादव को पेरोल पर छोड़ने के पहले सरकार उनकी सेहत को लेकर भी रिम्स के निदेशक से सलाह मशविरा कर चुकी है.सूत्रों के अनुसार निदेशक ने लालू यादव की सेहत सामान्य होने की रिपोर्ट सरकार को दे दी है.सूत्रों के अनुसार शादी समारोह से लौटने के तुरत बाद लालू यादव का मेडिकल जांच कराकर झारखण्ड सरकार उन्हें अस्पताल से जेल में जल्द से जल्द शिफ्ट करना चाहती है.
Comments are closed.