City Post Live
NEWS 24x7

मुस्लिम युवाओं ने निकाला आक्रोश मार्च, पाकिस्तान को मिटाने के लगाए नारे

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मुस्लिम युवाओं ने निकाला आक्रोश मार्च, पाकिस्तान को मिटाने के लगाए नारे

सिटी पोस्ट लाइव : आज सहरसा जिला अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास के छात्रों के द्वारा छात्रावास कैंपस से वीर कुँवर सिंह चौक,थाना चौक,डी0बी0 रोड होते हुए शंकर चौक तक पैदल आक्रोश मार्च निकालकर पाकिस्तान-मुर्दाबाद ,जैस-ए-मोहम्मद-मुर्दाबाद,इमरान खान-मुर्दाबाद और हिंदुस्तान-जिंदाबाद का नारा लगाते हुए पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए सभी भारत के वीर सपूतों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।इस आक्रोश मार्च की अध्यक्षता कर रहे जिला अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास के छात्र नायक सह छात्र लोजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मो0 जाबीर राईन ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार गलती पर गलती कर रहा है जो कि कहीं से भी अब बर्दाश्त करने लायक नहीं है ।अब समझौता करने की बात नहीं रही ।भारत सरकार पाकिस्तान पर सीधा और निर्णायक हमला बोले ।हम सभी युवा सरकार के साथ खड़े हैं उन्होंने आगे कहा कि हमें निंदा नहीं चाहिए और एक भी आतंकी जिंदा नहीं चाहिए ।इस मौके पर लोजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो0 नूर आलम राईन ने कहा कि देश के सैनिकों पर इस तरह का आतंकी हमला बहुत ही हृदय विदारक है ।भारत पाकिस्तान को करारा से करारा जवाब दे ।हम देश के जवानों की शहादत अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे ।हमें सिर्फ व सिर्फ हमले का बदला चाहिए ।

इस मौके पर अल्पसंख्यक छात्रावास के मो0 यूसुफ, आफताब अज़हर,मो0 अमान खान,मो0 परवेज आलम, मो0 सद्दाम, अब्दुल सत्तार,मो0 अख़्तर,मो0 अब्दुल्लाह, मो0 जसीम, मो0 सोहैल,मो0 शमशेर, मो0 परवेज,मो0 कलीम, मो0 मेराज, मो0 हकीम उद्दीन, मो0 जावेद अख्तर,मो0 शमशेर आलम,मो0 मंजूर आलम, मो0 अंजर आलम ,मो0 अब्दुल रहमान और दर्जनों छात्रों के साथ साथ अल्पसंख्यक छात्रावास के डे और नाईट सुरक्षा गार्ड मो0 मजीद मंसूरी और सुभाष कुमार यादव भी मौजूद रहे ।
मुस्लिम युवाओं का देश प्रति समर्पण और उनका उतावलापन यह जाहिर करने के लिए काफी था कि देश की गरिमा और देश की हिफाजत के लिए ये अपनी जान की बाजी लगाने से भी नहीं चूकेंगे ।अभी जो माहौल बना है उससे यह साफ प्रतीत हो रहा है कि पाकिस्तान को नस्तनाबूत करने के लिए हमारे हिंदुस्तानी मुसलमान भाई ही काफी हैं ।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.