रामगढ़: सामूहिक उपवास पर बैठ गए रामगढ़ के 700 सिपाही
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले के 700 से ज्यादा सिपाही बुधवार सुबह से ही सामूहिक उपवास पर बैठ गए हैं। सिपाहियों के उपवास पर चले जाने के बाद अब जिले की सुरक्षा व्यवस्था ही संकट में आ गई है। उपवास के साथ ही झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के सदस्यों ने एसपी ऑफिस के समक्ष धरना भी शुरू कर दिया है। रामगढ़ पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना प्रदर्शन में साफ कहा गया कि जबतक सरकार उनकी सात सूत्री मांगों को पूरा नहीं करती है एसोसिएशन के अपना कदम पीछे नहीं हटाने वाला। रजरप्पा थाना प्रभारी सह पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश पासवान ने कहा कि पुलिसकर्मियों की सभी मांगे जाएज हैं। सरकार को उन मागों को जल्द ही पूरा करना चाहिए। किसी भी स्तर पर हो लेकिन इसका निराकरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीमित विभागीय प्रतियोगिता परीक्षा नियमावली को समाप्त करने, लंबित 13 माह का वेतन देने, सातवें वेतन आयोग के अनुशंसा के अनुरूप पुलिसकर्मियों को मिलने वाले भत्तों को पुनरीक्षित दर से लागू करने, एसीपी और एमएसीपी के लंबित मामलों का शीध्र निष्पादन करने, शहीद मृत पुलिसकर्मियों के आश्रित पुत्र को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु निर्धारित उम्र सीमा को अन्य आश्रितों की तरह उम्र क्षांत की छूट दिए जाने, नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने तथा वरीय पदाधिकारियों की तरह पुलिसकर्मियों को भी चिकित्सा सुविधा देने की मांग रखी गई है। इन सात मांगों को लेकर झारखंड पुलिस एसोसिएशन और पुलिस मेंस एसोसिएशन अपना आंदोलन जारी रखेगा। धरना प्रदर्शन में लवकुश मेहता, अनुज सिंह, कुंजबिहारी चैबे, तापेश्वर कुमार साव, दिनेश कुमार सुमन, राजू रविदास सहित सैकडों लोग शामिल थे।
Comments are closed.